शहर के 30 हजार लोगों को नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी
शहर के 30 हजार लोगों को नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी – 10 लाख से अधिक आमदनी करने वाले शहर में 30 हजार से अधिक लोगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्र सरकार की ओर से दस लाख से अधिक आमदनी वालों को गैस सब्सिडी नहीं देने के फैसले से जमशेदपुर के करीब 30 हजार लोग प्रभावित होंगे. शहर में […]
शहर के 30 हजार लोगों को नहीं मिलेगी गैस सब्सिडी – 10 लाख से अधिक आमदनी करने वाले शहर में 30 हजार से अधिक लोगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्र सरकार की ओर से दस लाख से अधिक आमदनी वालों को गैस सब्सिडी नहीं देने के फैसले से जमशेदपुर के करीब 30 हजार लोग प्रभावित होंगे. शहर में 30 हजार से अधिक लोगों की आमदनी 10 लाख से अधिक है. इसमें वेतनभोगी व बिजनेस क्लास के लोग भी शामिल हैं. ज्ञात हो कि शहर में स्वेच्छा से करीब 6 हजार लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी थी. जमशेदपुर में करीब डेढ़ लाख लोग एलपीजी की सुविधा ले रहे हैं. आयकर विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, दस लाख से ऊपर आय करने वाले की संख्या 30 से अधिक है. ये टैक्स के दायरे में आते है या उनका रिटर्न फाइल होता है. यह आंकड़ा निजी तौर पर टैक्स देने वालों की है. केंद्र सरकार ने अपने फैसले पर अमल लाने के लिए गैस कंपनियों को आयकर विभाग के साथ भी समन्वय स्थापित कर काम करने को कहा है.