दयाल परिवार का अनुष्ठान कल से

दयाल परिवार का अनुष्ठान कल सेधूमधाम से मनेगा गुरुमां माधवी माता का जन्मोत्सवजमशेदपुर : दयाल परिवार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुमाता मां माधवी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनायेगा. परिवार की मंगलवार को बागबेड़ा भुवनेश्वर नगर में आयोजित एक बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. दयाल परिवार संघ की जमशेदपुर इकाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 10:18 PM

दयाल परिवार का अनुष्ठान कल सेधूमधाम से मनेगा गुरुमां माधवी माता का जन्मोत्सवजमशेदपुर : दयाल परिवार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुमाता मां माधवी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनायेगा. परिवार की मंगलवार को बागबेड़ा भुवनेश्वर नगर में आयोजित एक बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. दयाल परिवार संघ की जमशेदपुर इकाई के अध्यक्ष निरंजन काबरा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में 36 घंटे के अखंड नाम कीर्तन ‘राम दयाल हरे कृष्ण दयाल, कृष्ण दयाल हरे राम दयाल’ के आयोजन का निर्णय लिया गया. 31 दिसंबर को प्रात: 5:00 बजे से आरंभ होने वाला दो दिवसीय उक्त अनुष्ठान 1 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा. इसके पश्चात गुरु दयाल ठाकुर एवं गुरुमां माधवी माता की प्रतिमाओं के साथ हजारों गुरुभाई एवं गुरु बहनें शोभा यात्रा निकालेंगे. शोभा यात्रा पूरे भुवनेश्वर नगर का भ्रमण कर संपन्न होगी. पूरे कार्यक्रम के दौरान गुरुभाई-बहनों के लिए भंडारे का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन में जमशेदपुर के अलावा जादूगोड़ा, पुरुलिया, धनबाद, हजारीबाग रोड, कोलकाता, दिल्ली आदि से अनुयायी शामिल होंगे. बैठक में दयाल परिवार की जमशेदपुर इकाई के सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा रखी. उनके अलावा बैठक में किशोर शर्मा, वैद्यनाथ शर्मा, श्यामसुंदर, जितेंद्र शर्मा, कैलाश शर्मा, संतोष शर्मा, मनोज शर्मा आदि अनेक लोग उपस्थित थे.