जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग बुधवार को होने जा रही है. पहली बार दो राउंड मीटिंग होगी, जिसमें हंगामा होने की आशंका जतायी जा रही है. मीटिंग को लेकर पीएन सिंह खेमा की ओर से तैयारी की गयी है जबकि पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के नेतृत्व में भी विपक्ष ने पूरी तैयारी कर ली है.
उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा पर हो रही लगातार कार्रवाई और ग्रेड रिवीजन के मुद्दे पर विपक्ष पूरे तौर पर पीएन सिंह और उनके खेमे के साथ जवाबी कार्रवाई करने को तैयार है. दोनों ओर से अपनी अपनी लामबंदी तेज कर दी गयी है.
पहले एकाउंट्स पारित होगा फिर संविधान पर चर्चा
दो राउंड की बैठक में पहले एकाउंट्स पर सुबह नौ बजे से बैठक होगी, जिसमें श्रद्धांजलि समेत तमाम कोरम को पूरा किया जायेगा. इसके बाद पूर्वाह्न् 11 बजे से संविधान संशोधन पर चर्चा की जायेगी.