झारखंड का टैक्स कलेक्शन बढ़ा, शहर में घटा
जमशेदपुर: झारखंड में टैक्स कलेक्शन बढ़ा है, लेकिन मंदी के कारण जमशेदपुर में टैक्स कलेक्शन तेजी से घटा है. कलेक्शन को बढ़ावा देने के लिए आयकर विभाग की ओर से प्रयास किये गये हैं, लेकिन कोई नया क्षेत्र अब तक तय नहीं हो पाया है. यह जानकारी आयकर विभाग के झारखंड के मुख्य आयुक्त केके […]
जमशेदपुर: झारखंड में टैक्स कलेक्शन बढ़ा है, लेकिन मंदी के कारण जमशेदपुर में टैक्स कलेक्शन तेजी से घटा है. कलेक्शन को बढ़ावा देने के लिए आयकर विभाग की ओर से प्रयास किये गये हैं, लेकिन कोई नया क्षेत्र अब तक तय नहीं हो पाया है.
यह जानकारी आयकर विभाग के झारखंड के मुख्य आयुक्त केके सिन्हा ने कहीं. श्री सिन्हा जमशेदपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि झारखंड का लक्ष्य 3600 करोड़ रुपये का है. अब तक (30 नवंबर तक) 2200 करोड़ रुपये की वसूली कर ली गयी है.
पिछले साल 3100 करोड़ रुपये की वसूली विभाग कर पाया था. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में अब तक 68 करोड़ रुपये की वसूली गयी है जबकि पिछले साल इसी समय तक 54 करोड़ रुपये तक की वसूली हुई है.
श्री सिन्हा ने मंगलवार को आयकर आयुक्त वीर बिरसा एक्का समेत अन्य अधीनस्थ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की. एडवांस टैक्स की वसूली घटी : श्री सिन्हा ने बताया कि एडवांस टैक्स की वसूली पूरी तरह घट चुकी है. वसूली को बढ़ावा देने के लिए कोशिश तो हो रही है, लेकिन स्लो डाउन के कारण कंपनियां टैक्स नहीं दे रही हैं. इसको लेकर अन्य कारणों की भी तलाश चल रही है. टीडीएस की राशि की वसूली बढ़ी : श्री सिन्हा ने बताया कि आय के स्रोत पर कर की कटौती (टीडीएस) के तहत पिछले साल के हिसाब से 44 फीसदी राशि बढ़ी है. पिछले साल 30 नवंबर तक 980 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी जबकि इसके विपरीत अब तक 1420 करोड़ रुपये की वसूली हो पायी है. एडवांस टैक्स के तौर पर पूरे राज्य में 510 करोड़ रुपये, सेल्फ एसेसमेंट टैक्स के तौर पर 230 करोड़, रेगुलर टैक्स के तौर पर 48 करोड़, प्रोपर्टी की रजिस्ट्री पर 1.50 करोड़ रुपये की वसूली हुई है.