केबुल में फंसी बाइक, युवक की मौत

केबुल में फंसी बाइक, युवक की मौत संवाददाता,जमशेदपुर सड़क पर बेवजह फैले केबुल तार में बाइक फंस जाने के बाद हुए हादसे में आदित्यपुर के युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शेर ए पंजाब चौक के पास दिंदली बस्ती निवासी विजय कुमार (32) रामकृष्ण फोर्जिंग में काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 1:19 AM

केबुल में फंसी बाइक, युवक की मौत संवाददाता,जमशेदपुर सड़क पर बेवजह फैले केबुल तार में बाइक फंस जाने के बाद हुए हादसे में आदित्यपुर के युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शेर ए पंजाब चौक के पास दिंदली बस्ती निवासी विजय कुमार (32) रामकृष्ण फोर्जिंग में काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 11 बजे वह आदित्यपुर से कदमा की ओर टॉल ब्रिज होकर जा रहा था. कदमा भाटिया पार्क मोड़ के पास सड़क पर फैले फोर जी केबुल में उसकी पलसर बाइक (जेएच05बीएच- 2346) फंस गयी. जिससे वह काफी दूर तक घिसटाते हुए चला गया. सिर में चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के काफी देर बाद तक वह वहीं पड़ा रहा. बाद में लोगों से मिली जानकारी के बाद कदमा पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को एमजीएम मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हालांकि विजय कुमार के परिजनों के अनुसार घर से वह ड्यूटी जाने की बात कह कर निकला था, लेकिन आदित्यपुर में ही कंपनी होने के बावजूद वह कदमा की ओर कहां जा रहा था, यह किसी को नहीं पता. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, केबुल में बाइक का गियर फंस जाने के कारण केबुल तार का रॉल उलट गया. बाइक की रफ्तार भी तेज थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि फोर जी का काम कर रही एक कंपनी वायर बिछाने का काम कर रही है, वायर को सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से छोड़ दिये जाने के कारण अक्सर राहगीर हादसे के शिकार हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version