जमशेदपुर में इ-निबंधन जल्द, अब घर बैठे होगी रजिस्ट्री

जमशेदपुर: जिले में चालू वित्त वर्ष में इ-निबंधन की सुविधा शुरू हो जायेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इ-स्टांप पेपर की सफलता के बाद इ-निबंधन की सुविधा लागू हो जायेगी. इसके बाद लोगों को कार्यालय का चक्कर काटने से निजात मिल जायेगी. सिर्फ इंट्री करने के बाद रजिस्ट्री करने वाले को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 8:30 AM
जमशेदपुर: जिले में चालू वित्त वर्ष में इ-निबंधन की सुविधा शुरू हो जायेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इ-स्टांप पेपर की सफलता के बाद इ-निबंधन की सुविधा लागू हो जायेगी. इसके बाद लोगों को कार्यालय का चक्कर काटने से निजात मिल जायेगी. सिर्फ इंट्री करने के बाद रजिस्ट्री करने वाले को एक दिन कार्यालय में आना होगा.

इसके बाद लोगों को आसानी से इ-निबंधन का सर्टिफिकेट मिल जायेगा. सारा काम ऑनलाइन ही पूरा हो जायेगा. मंगलवार को राज्य की आइजी (रजिस्ट्रेशन) उमा शशि चटर्जी ने जमशेदपुर रजिस्ट्री कार्यालय का दौरा किया. यहां रजिस्ट्रार अशोक कुमार सिन्हा ने उनका स्वागत किया. आइजी रजिस्ट्रेशन ने इ-स्टांप पेपर व्यवस्था का निरीक्षण किया. व्यवस्था से वह संतुष्ट दिखी. उन्होंने इ-स्टांप पेपर को लेकर वहीं कैश जमा करने के प्रावधान को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के बाद प्रभात खबर से बातचीत करते हुए आइजी रजिस्ट्रेशन उमाशशि चटर्जी ने बताया कि बहुत जल्द इ-निबंधन की व्यवस्था कर ली जायेगी. इ-स्टांप पेपर निकालने के साथ ही इ-निबंधन के लिए लोग आवेदन देंगे. इसके बाद दस्तावेज की जांच रजिस्ट्री कार्यालय करेगा. फिर तत्काल रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. उन्होंने बताया कि इससे लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा.

Next Article

Exit mobile version