रेलवे : आश्रितों को अनुकंपा पर मिलेगी नौकरी
चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे में सेवा दे चुके रेलकर्मियों के आश्रितों को रेलवे अनुकंपा पर नौकरी देगी. दपू रेलवे गार्डनरीच सीपीओ सभागार में सोमवार को रेल महाप्रबंधक आशीष गोयल और अनुसूचित जाति जनजाति रेल कर्मचारी संघ के बीच एक अनौपचारिक बैठक हुई. इसमें समीक्षा करने के बाद उक्त निर्णय लिया गया. इसके अलावे दक्षिण पूर्व […]
चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे में सेवा दे चुके रेलकर्मियों के आश्रितों को रेलवे अनुकंपा पर नौकरी देगी. दपू रेलवे गार्डनरीच सीपीओ सभागार में सोमवार को रेल महाप्रबंधक आशीष गोयल और अनुसूचित जाति जनजाति रेल कर्मचारी संघ के बीच एक अनौपचारिक बैठक हुई. इसमें समीक्षा करने के बाद उक्त निर्णय लिया गया.
इसके अलावे दक्षिण पूर्व रेलवे में अनुसूचित जाति व जनजाति के रेलकर्मियों की वरीयता सूची, रोस्टर पंजिका का सत्यापन कराने, 10 प्रतिशत के अनुपात में अभियंत्रण विभाग से कर्मचारियों को दूसरे विभाग में जाने का विकल्प देने, अनुकंपा के दो सौ से अधिक मामले पर उनके आश्रित को लाभ देने, दपू रेलवे में एससी व एसटी एवं ओबीसी कर्मचारियों के सैकड़ों शॉट फॉल (कमी) को पूरा करने, ढाई से तीन हजार पद चिकित्सा विभाग में रिक्त पड़े होने, रेलकर्मियों के आश्रितों को डीसीआरजी व अन्य किसी भी तरह के लाभ से वंचित जैसे मामले की समीक्षा की गयी.
बैठक में दपू रेलवे के मुख्य कार्मिक पदाधिकारी एसके गोयल, उपमुख्य कार्मिक पदाधिकारी बीएन सोरेन, अनुसूचित जाति व जनजाति रेल कर्मचारी संघ के दपू रेलवे जोनल अध्यक्ष भीम रतन मुखी, महासचिव बीजे राव, हंसराज, वीवी राव व श्री विश्वास उपस्थित थे.