राज्य को दिशा देने में विफल भाजपा सरकार : बेसरा (उमा-9)

राज्य को दिशा देने में विफल भाजपा सरकार : बेसरा (उमा-9)-बिष्टुपुर निर्मल गेस्ट हाउस में मना झारखंड पीपुल्स पार्टी का 25वां स्थापना दिवस -झापीपा को राज्य का राजनीतिक विकल्प के रूप में स्थापित करने का लिया संकल्प(फोटो- दूबे जी की )संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड पीपुल्स पार्टी ने 25वें स्थापना दिवस पर जहां एक ओर राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 7:05 PM

राज्य को दिशा देने में विफल भाजपा सरकार : बेसरा (उमा-9)-बिष्टुपुर निर्मल गेस्ट हाउस में मना झारखंड पीपुल्स पार्टी का 25वां स्थापना दिवस -झापीपा को राज्य का राजनीतिक विकल्प के रूप में स्थापित करने का लिया संकल्प(फोटो- दूबे जी की )संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड पीपुल्स पार्टी ने 25वें स्थापना दिवस पर जहां एक ओर राज्य में सत्तासीन भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल की आलोचना की, वहीं आने वाले समय में राज्य में एक विकल्प के रूप में झापीपा को उभारने का संकल्प लिया. बुधवार को बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में झारखंड पीपुल्स पार्टी ने अपना स्थापना दिवस समारोह मनाया. मुख्य अतिथि जेपीपी के अध्यक्ष सूर्यसिंह बेसरा ने केक काटकर समारोह का शुभारंभ किया. इस दौरान श्री बेसरा ने कहा कि राज्य गठन के बाद 15 साल बीत गये लेकिन जनभावनाओं के अनुरूप राज्य की दिशा व दशा तय नहीं हो सकी. वर्तमान भाजपा सरकार झारखंड की अस्मिता, जल, जंगल व जमीन की रक्षा, आंदोलनकारियों को मान-सम्मान व जनता को मुख्यधारा में जोड़ने में असफल है. सरकार एक वर्ष में न तो स्थानीयता नीति तय सकी, न ही संवैधानिक सरकार का गठन कर सकी. पूर्ण मंत्रीमंडल का गठन किये बिना सरकार चलाकर भाजपा संविधान का माखौल उड़ा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में झापीपा राज्य में विकल्प के खुद को स्थापित करेगी. इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष पंकज मंडल, राकेश श्रीवास्तव, प्रधान महासचिव- दिलबहादुर, कृतिवास मंडल, शंकर मुंडा, राजू बेसरा, सुनील मुंडा, दिनेश कर्मकार, अनूप बेहरा, उदय शर्मा, अतीश शर्मा, संतोष करूआ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version