झामुमो : दरद्रिनारायण भोज कल

झामुमो : दरिद्रनारायण भोज कल जमशेदपुर : बर्मामाइंस में झामुमो की एक बैठक शाखा अध्यक्ष बाघराय हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर साल की भांति इस साल भी पहली जनवरी को दरिद्रनारायण भोज का आयोजन बर्मामाइंस कार्यालय प्रांगण में किया जायेगा. बैठक में देवजीत मुखर्जी, बबली सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 7:21 PM

झामुमो : दरिद्रनारायण भोज कल जमशेदपुर : बर्मामाइंस में झामुमो की एक बैठक शाखा अध्यक्ष बाघराय हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर साल की भांति इस साल भी पहली जनवरी को दरिद्रनारायण भोज का आयोजन बर्मामाइंस कार्यालय प्रांगण में किया जायेगा. बैठक में देवजीत मुखर्जी, बबली सिंह, बादल कर्मकार, लोकविजय, परमात्मा यादव, के चंद्रा, विकास, सुनील, उमेश भगत समेत अन्य मौजूद थे.