एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरुकता रैली (फोटो : 30 एलबीएसएम)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबेटी को शिक्षित करके ही सामाजिक समरसता स्थापित की जा सकती है. यह बात सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने कही. वह बुधवार को अपने कार्यालय परिसर में एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रति हजार पुरुष के अनुपात में महिलाओं की संख्या 922 है, जो गंभीर सामाजिक समस्या है. इसके बाद डॉ एसके झा व 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल किशोर सिंह ने झंडी दिखाकर कार्यालय परिसर से कैडेट्स की रैली को रवाना किया. रैली परसुडीह, करनडीह, बागबेड़ा, जुगसलाई होते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर संपन्न हुई. इस दौरान कैडेट्स ने बेटी बचाओ, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटियों को शिक्षित करने आदि के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. रैली का नेतृत्व व कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन आरके चौधरी ने किया. इस अवसर पर डॉ साहिद पाल, डीएलओ डॉ उमा शंकर प्रसाद, डीपीएम देवेंद्र श्रीवास्तव, डीएसओ चंचल कुमारी, यूनिसेफ को-ऑर्डिनेटर राजीव रंजन, रविंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरुकता रैली
एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरुकता रैली (फोटो : 30 एलबीएसएम)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबेटी को शिक्षित करके ही सामाजिक समरसता स्थापित की जा सकती है. यह बात सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने कही. वह बुधवार को अपने कार्यालय परिसर में एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement