कीताडीह में स्कूली वैन व टेंपो जल कर खाक

कीताडीह में स्कूली वैन व टेंपो जल कर खाक(ऋषि-1)-वाहन मालिक को संदेह, जमीन विवाद मामले को लेकर लगायी वाहनों में आगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह राजू बगान के आगे मनसा मंदिर के समीप स्कूल वैन तथा मैक्समो (महेंद्रा) में आग लगा दी गयी. दोनों वाहन महेंद्र सिंह के थे तथा तामोलिया स्थित एक स्कूल में उक्त वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 7:52 PM

कीताडीह में स्कूली वैन व टेंपो जल कर खाक(ऋषि-1)-वाहन मालिक को संदेह, जमीन विवाद मामले को लेकर लगायी वाहनों में आगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह राजू बगान के आगे मनसा मंदिर के समीप स्कूल वैन तथा मैक्समो (महेंद्रा) में आग लगा दी गयी. दोनों वाहन महेंद्र सिंह के थे तथा तामोलिया स्थित एक स्कूल में उक्त वाहन चलता था. घटना बीती रात 12 से 1 बजे के बीच की है. इस मामले में परसुडीह थाना में महेंद्र सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस को पूछताछ में महेंद्र और उसकी पत्नी चिंता देवी ने बताया है कि जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. उसका महेश सिंह, सुनील सिंह, जयदेव सिंह, छोटू सिंह, मंगल सिंह के साथ जमीन विवाद चल रहा था. पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस के बीती रात टायर फटने की आवाज सुनकर महेंद्र और उसकी पत्नी बाहर निकले तो देखा कि वैन (डब्ल्यूबी 70/4885) तथा मैक्समो (जेएच05एइ-9704) में आग लगी है. शोर मचाने पर बस्ती के लोग जुट गये. लोगों की मदद से आग बुझा ली गयी.

Next Article

Exit mobile version