गायत्री परिवार का पुस्तक मेला 2 से
गायत्री परिवार का पुस्तक मेला 2 से-महिला मंडल की ओर से तुलसी भवन में होगा आयोजन-12 जनवरी तक चलेगा पुस्तक मेलालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टाटानगर गायत्री परिवार की महिला मंडल इकाई की ओर से बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में 2 जनवरी से विराट पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेला 12 जनवरी तक […]
गायत्री परिवार का पुस्तक मेला 2 से-महिला मंडल की ओर से तुलसी भवन में होगा आयोजन-12 जनवरी तक चलेगा पुस्तक मेलालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टाटानगर गायत्री परिवार की महिला मंडल इकाई की ओर से बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में 2 जनवरी से विराट पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेला 12 जनवरी तक चलेगा. मेले की संयोजिका जसवीर कौर ने बुधवार को तुलसी भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेले में गायत्री परिवार के अलावा शहर की संस्थाएं जैसे आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रह्माकुमारीज, सत्यानंद योग केंद्र, अहमदिया जमात, प्रभु प्रेमी संघ, सिख मिशनरी कॉलेज, सनातन संस्था, राष्ट्रवादी पुस्तक केंद्र, विहंगम योग, साइंस फॉर सोसायटी आदि भी अपने-अपने स्टॉल लगा रही हैं. यहां हिंदी, उर्दू, इंगलिश, बांग्ला, ओड़िया आदि सहित अनेक भाषाओं की पुस्तकें मिलेंगी. पुस्तक मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा. प्रवेश निःशुल्क रखा गया है. इसके साथ ही छात्रों, शिक्षकों व भारतीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को मेले में विशेष छूट दी जायेगी. प्रेस वार्ता में सरोज बहन, पूर्णिमा सिंह, रेखा शर्मा, सारंडा बहन, मंजू देवी, वीणा देवी व किरण सिंह उपस्थित थीं.