विवाहिता ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार (उमा 8)

विवाहिता ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार (उमा 8)- मामला दर्ज कराने के चार माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई – सिटी एसपी ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन संवाददाता, जमशेदपुर मानगो थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने के चार माह बाद भी कार्रवाई नहीं की शिकायत लेकर बुधवार को मानगो की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 8:40 PM

विवाहिता ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार (उमा 8)- मामला दर्ज कराने के चार माह बाद भी नहीं हुई कार्रवाई – सिटी एसपी ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन संवाददाता, जमशेदपुर मानगो थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने के चार माह बाद भी कार्रवाई नहीं की शिकायत लेकर बुधवार को मानगो की पापिया घाटवारी ने एसएसपी कार्यालय में सिटी एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी. सिटी एसपी चंदन झा को पापिया ने बताया कि 30 मार्च 2013 को उसकी शादी वरुण घटवारी के साथ हुई. कुछ दिन बाद दहेज के लिए सास सुलता घाटवारी, ससुर चंचल घाटवारी, ननद व ननदोई दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. उनका अत्याचार अधिक होने पर वह 31 अगस्त 2013 को ससुराल से मायके आ गयी. उसने मानगो थाना में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सिटी एसपी ने पापिया को कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसएसपी कार्यालय में दोनों पक्ष भिड़ेइसी दौरान पापिया के ससुराल पक्ष के लोग भी एसएसपी कार्यालय पहुंचे. वहां दोनों पक्ष के लोग आपस में उलझ गये. थोड़ी देर के बाद पुलिस के हस्तक्षेप से मामला को शांत कराया गया.

Next Article

Exit mobile version