बुजुर्गों ने लिया पिकनिक का आनंद
बुजुर्गों ने लिया पिकनिक का आनंद टेल्को के हुडको में बने थीम पार्क में बुधवार को रत्नम् कृषि कैम्पस प्रकाशनगर के बुजुर्गों ने पिकनिक का आनंद लिया. पिकनिक में बुजुर्गों के लिए उनके योग्य विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. इनमें निशानेबाजी, रस्सा-कशी आदि शामिल हैं. फाइंड द बॉल नामक गेम बजुर्गों के […]
बुजुर्गों ने लिया पिकनिक का आनंद टेल्को के हुडको में बने थीम पार्क में बुधवार को रत्नम् कृषि कैम्पस प्रकाशनगर के बुजुर्गों ने पिकनिक का आनंद लिया. पिकनिक में बुजुर्गों के लिए उनके योग्य विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. इनमें निशानेबाजी, रस्सा-कशी आदि शामिल हैं. फाइंड द बॉल नामक गेम बजुर्गों के लिए खासा मनोरंजक रहा. इसमें महिला को आंखों में पट्टी बांधकर बॉल पर लकड़ी के स्टीक से वार करना था. बॉल का पोजीशन उनके पति को बोलकर बताना था. आयोजन में एके बनर्जी, किशोर कुमार, एन चौबे तथा अविनाश प्रसाद का योगदान रहा. फोटो प्रभात खबर लाइफ