रामदास सरोवर नाते सब उतरे पाप कमाते…

रामदास सरोवर नाते सब उतरे पाप कमाते…(फोटो है)-साकची गुरुद्वारा मैदान में दूसरे दिन चला कीर्तन दरबार, बंटा लंगरलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय कीर्तन दरबार के दूसरे दिन बुधवार को मंजी साहिब के कथावाचक जसविंदर सिंह दरजी ने बाबा फरीद जी की वाणी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कब्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 8:56 PM

रामदास सरोवर नाते सब उतरे पाप कमाते…(फोटो है)-साकची गुरुद्वारा मैदान में दूसरे दिन चला कीर्तन दरबार, बंटा लंगरलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय कीर्तन दरबार के दूसरे दिन बुधवार को मंजी साहिब के कथावाचक जसविंदर सिंह दरजी ने बाबा फरीद जी की वाणी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कब्र की तीन विशेषताएं होती हैं. पहला जब कोई व्यक्ति चल बसता है तो घर में उसे जगह नहीं मिलती, कब्र उसे जगह देती है. दूसरा यह कि जब व्यक्ति को दफनाया जाता है तो उसके सारे अवगुण कब्र ढककर अपनी आगोश में रखती है. वहीं, तीसरा यह कि जो शरीर दफनाया जाता है उसे अपने जैसा यानी मिट्टी जैसा कर देती है. कहने का भाव यह है कि शरीर मिट्टी है. जितनी भी स्वास मिली हैं, उसकी दात समझकर प्रभु की अाराधना में लीन रहना चाहिए. रागी जत्था दरबार साहिब भाई कमलजीत सिंह ने रामदास सरोवर नाते सब उतरे पाप कमाते…, ऐसी मत दीजे मेरे ठाकुर सदा-सदा तुद धिआइ साइ तुम करो दया…, रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह ने संत शरण जो पूवै…, हजूरी रागी जत्था मनप्रीत सिंह ने ऐसी प्रीत करो मन मेरे, कर बंदे तू बंदगी… आदि शबद कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया. दूसरे दिन संगत के बीच गुरु का लंगर भी बांटा गया. आयोजन में गुरुनानक सेवा दल के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू, मनमोहन सिंह, पप्पी बाबा, हरजीत सिंह, खुशबीर सिंह, परमजीत सिंह काले, राजविंदर सिंह का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version