जुगसलाई : रेल लाइन किनारे सड़क बनाने पर चर्चा

जुगसलाई : रेल लाइन किनारे सड़क बनाने पर चर्चा – कोलकाता में दक्षिण पूर्व रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री की बैठक – सांसद ने कहा हर दो-तीन दिन पर जुगसलाई फाटक के पास हो रही मौत – जमशेदपुर और चाईबासा के सांसद ने रखी अपनी मांगें – जुगसलाई ओवरब्रिज बनने तक पैनल रोड बनाने की मांग संवाददाता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 9:44 PM

जुगसलाई : रेल लाइन किनारे सड़क बनाने पर चर्चा – कोलकाता में दक्षिण पूर्व रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री की बैठक – सांसद ने कहा हर दो-तीन दिन पर जुगसलाई फाटक के पास हो रही मौत – जमशेदपुर और चाईबासा के सांसद ने रखी अपनी मांगें – जुगसलाई ओवरब्रिज बनने तक पैनल रोड बनाने की मांग संवाददाता, जमशेदपुरकोलकाता स्थित गार्डेनरीच में बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री की बैठक हुई. इसमें रेल जीएम, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो व चाईबासा सांसद लक्ष्मण गिलुवा शामिल हुए. बैठक विद्युत वरण महतो ने कहा कि जुगसलाई फाटक के पास हर दो-तीन दिनों में रेल से कटकर व्यक्ति की मौत हो रही है. जबतक जुगसलाई ओवर ब्रिज नहीं बन जाता है, तब तक टाटा ओवर ब्रिज से जुगलसाई फाटक तक लाइन के किनारे सड़क निर्माण किया जाये. इससे लोगों को आने जाने में सहूलियत हो. इसके साथ ही उन्होंने टाटा-बादाम पहाड़ सेंकेड लाइन बनाने, बादाम पहाड़ से टाटा सुबह में ट्रेन चलाने, टाटा से पटमदा के लिए लाइन बिछाने का सर्वे जल्द शुरू करने, बागबेड़ा व छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना के लिए पाइप बिछाने देने, लोको कॉलोनी स्थित जर्जर विद्यालय बनाने, टाटानगर रेलवे कॉलोनी के ऊपर से जेएसइबी का तार पार करने की अनुमति देने, चाकुलिया के चतराडोबा में बिजली का तार पार करने की अनुमति देने, टाटानगर स्टेशन चौक से बड़ौदा घाट रेलवे कॉलोनी के बीच सड़क बनाने के लिए नि:शुल्क एनओसी देने, चाकुलिया का बुढ़ामारा से बहरागोड़ा होते हुए डुगरीपोशी के बीच नया रेल लाइन, पुरुषोत्तम में सब्जी वालों के लिए दिल्ली व बंगाल के लिए अलग दो बोगी लगाने, पुरुषोत्तम व नीलांचल को जयपुर तक करने, टाटा या हावड़ा से अहमदाबाद तक नयी ट्रेन, टाटा या हावड़ा से जयपुर तक नयी ट्रेन चलाने की मांग रेल जीएम से की. बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के कई पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे. ————————रेलवे मेंस यूनियन ने दिया धरना (ऋषि 14)जमशेदपुर. रेलवे मेंस यूनियन ने बुधवार को एरिया मैनेजर कार्यालय पर नेशनल ज्वाइंट कमेटी आॅफ एक्शन के आह्वान पर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान सातवें वेतन आयोग की सिफारिश में संशोधन के लिए मांग पत्र कैबिनेट सचिव के पास डीआरएम के मार्फत भेजने के लिए सौंपा. मांगें नहीं माने जाने पर जनवरी में 19, 20, 21 को सभी राज्यों के राजधानियों में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. इसके बाद फरवरी में अनिश्चित कालीन हड़ताल की जायेगी. हड़ताल में रेलवे सहित सभी 12 केंद्रीय कर्मचारी यूनियन भाग लेगी. मौके पर जवाहर लाल, एम के सिंह, टी चट्टराज, एससीएस राव, ए प्रसाद, वी के ठाकुर, बलाक दास, एस महेश राव, पीआरएम राज, बी पाल, पवन सिंह, सुरेश राम, संजय सिंह, विनय राम सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version