जमशेदपुर डस्ट्रिीब्यूटर्स एसोसिएशन का वार्षिक मिलन 5 को

जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन का वार्षिक मिलन 5 कोचैंबर भवन में होगा आयोजनजमशेदपुर : जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह सह नव वर्ष उत्सव पांच जनवरी को बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भवन में संध्या 6:00 बजे से होगा. एसोसिएशन की आज तुलसी भवन में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 10:16 PM

जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन का वार्षिक मिलन 5 कोचैंबर भवन में होगा आयोजनजमशेदपुर : जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह सह नव वर्ष उत्सव पांच जनवरी को बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भवन में संध्या 6:00 बजे से होगा. एसोसिएशन की आज तुलसी भवन में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. बैठक में एसोसिएशन के सभी सदस्यों को कार्ड द्वारा सपरिवार शामिल होने की सूचना देने का निर्णय लिया गया तथा पदाधिकारियों के बीच आयोजन की जिम्मेवारियों का विभाजन भी किया गया. बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष गिनेश वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष सैयद परवेज एवं युगल किशोर माहेश्वरी, महासचिव दिलीप गोयल, संयुक्त सचिव मनोज कु अग्रवाल एवं नीलेश वोरा, कोषाध्यक्ष कमलेश सोपानी के अलावा कार्यसमिति सदस्य संदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सतपाल सिंह, गंगा प्रसाद, आनंद अग्रवाल, नवीन, मनीष आदि ने शिरकत की.