उत्पाद विभाग ने गठित की टीम
उत्पाद विभाग ने गठित की टीमहोटल-क्लबों में रात 12 बजे तक ही परोसी जायेेगी शराब (फ्लैग)जमशेदपुर. होटल-क्लबों के बार में 31 दिसंबर की रात तय समय तक ही शराब परोसे जायें, इसकी जांच के लिए उत्पाद विभाग ने अलग -अलग टीम गठित की है. रात 12 के बाद शराब बिक्री-परोसे जाने पर कार्रवाई करने का […]
उत्पाद विभाग ने गठित की टीमहोटल-क्लबों में रात 12 बजे तक ही परोसी जायेेगी शराब (फ्लैग)जमशेदपुर. होटल-क्लबों के बार में 31 दिसंबर की रात तय समय तक ही शराब परोसे जायें, इसकी जांच के लिए उत्पाद विभाग ने अलग -अलग टीम गठित की है. रात 12 के बाद शराब बिक्री-परोसे जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. 14 होटल- क्लबों ने लिया अस्थायी लाइसेंस जमशेदपुर. 31 दिसंबर की रात (नव वर्ष के जश्न को लेकर) शराब परोसने के लिए 14 होटल अौर क्लबों ने उत्पाद विभाग से अस्थायी लाइसेंस लिया है. अस्थायी लाइसेंस के लिए साढ़े सात हजार रुपये तथा स्थायी बार लाइसेंस वाले होटल और क्लब को एक घंटे अतिरिक्त बार खोलने के लिए लेट चार्ज के रूप में छह हजार जमा करना पड़ा.