सीतारामडेरा : नटराज बस से लैपटॉप चोरी
सीतारामडेरा : नटराज बस से लैपटॉप चोरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर रांची के अशोकनगर निवासी नारायण नायक का लैपटॉप नटराज बस से चोरी कर लिया गया. घटना 29 दिसंबर की सुबह 6.30 बजे की है. दर्ज मामले के मुताबिक नारायण नायक भुवनेश्वर से शहर लौटे थे. वह मानगो बस स्टैंड से नटराज बस से रांची जाने वाले […]
सीतारामडेरा : नटराज बस से लैपटॉप चोरीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर रांची के अशोकनगर निवासी नारायण नायक का लैपटॉप नटराज बस से चोरी कर लिया गया. घटना 29 दिसंबर की सुबह 6.30 बजे की है. दर्ज मामले के मुताबिक नारायण नायक भुवनेश्वर से शहर लौटे थे. वह मानगो बस स्टैंड से नटराज बस से रांची जाने वाले थे. उन्होंने नटराज बस में सीट नंबर 25 बुक करायी. उसी पर बैग रखा. कुछ देर के बाद वह पानी पीने नीचे उतरे. लौटे, तो बैग गायब देखा. चालक और खलासी से इस बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन कुछ जवाब नहीं मिला. बाद में सूचना पुलिस को दी.———मानगो : मारपीट कर मोबाइल छीनाजमशेदपुर : मानगो आजादनगर रोड नंबर दो में अजहर अंसारी को अापसी विवाद को लेकर मारपीट कर मोबाइल छीन लिया गया. अजहर के बयान पर अाजादनगर थाना में मो जसीम उर्फ जसीम बच्चा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मो जसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.