वद्यिा बालन अस्पताल में भर्ती, किडनी में पथरी की आशंका

विद्या बालन अस्पताल में भर्ती, किडनी में पथरी की आशंकामुंबई. अभिनेत्री विद्या बालन को किडनी में पथरी होने की आशंका के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा, विद्या फिलहाल हिंदुजा अस्पताल में विशेषज्ञों की देखरेख में हैं और जल्दी ही स्वस्थ हो जायेंगी. बयान के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 11:21 PM

विद्या बालन अस्पताल में भर्ती, किडनी में पथरी की आशंकामुंबई. अभिनेत्री विद्या बालन को किडनी में पथरी होने की आशंका के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा, विद्या फिलहाल हिंदुजा अस्पताल में विशेषज्ञों की देखरेख में हैं और जल्दी ही स्वस्थ हो जायेंगी. बयान के अनुसार, विद्या को उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया. अबू धाबी से अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले विद्या की पीठ में भयंकर दर्द होने के बाद अभिनेत्री को अस्पताल ले जाया गया. दंपत्ति नववर्ष और एक जनवरी को विद्या का जन्मदिन मनाने के लिए किसी गोपनीय जगह जा रहा था. बयान के अनुसार, दर्द बहुत ज्यादा था और डॉक्टरों को विमान में ही बुलाना पड़ा, जिसके बाद विद्या और सिद्धार्थ को विमान से उतरना पड़ा. उन्हें हवाई अड्डे पर बने क्लिनिक में जांच के लिए ले जाया गया. बयान के मुताबिक, विद्या को अचानक तेज बुखार हो गया, जिसके लिए उन्हें दवा दी गयी. उसके तुरंत बाद वे विमान से मुंबई आ गये. वापस आकर सिद्धार्थ ने विद्या को खार हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ जांच के बाद लगता है कि किडनी में पथरी की समस्या है.

Next Article

Exit mobile version