उग्रवादी संगठन के नाम पर रंगदारी मांगने वाला धराया,पुलिस आज कर सकती है खुलासा

उग्रवादी संगठन के नाम पर रंगदारी मांगने वाला धराया,पुलिस आज कर सकती है खुलासासंवाददाता,जमशेदपुर उग्रवादी संगठन के नाम पर बिष्टुपुर के एक व्यवसायी से रंगदारी की मांग करने वाले गिरोह के एक सदस्य को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार की है. आरोपी को जमशेदपुर पुलिस की टीम ने रांची से गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 12:42 AM

उग्रवादी संगठन के नाम पर रंगदारी मांगने वाला धराया,पुलिस आज कर सकती है खुलासासंवाददाता,जमशेदपुर उग्रवादी संगठन के नाम पर बिष्टुपुर के एक व्यवसायी से रंगदारी की मांग करने वाले गिरोह के एक सदस्य को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार की है. आरोपी को जमशेदपुर पुलिस की टीम ने रांची से गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य साथ अब तक फरार है. गिरफ्तार होने वाला युवक बोकारा का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अधिकारी गिरफ्तार युवक के बारे में कोई भी जानकारी देने से साफ इंकार कर रहे है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिष्टुपुर के एक व्यापारी से फोन पर अपने को उग्रवादी संगठन का सदस्य बता कर रंगदारी की मांग भी थी. जिसकी जानकारी व्यापारी ने बिष्टुपुर पुलिस काे दिया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार रंगदारी की मांग करने के बाद बिष्टुपुर थाना में व्यापारी के बयान पर केस भी दर्ज कराया गया है. जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने टीम गठन कर अारोपी के फोन को ट्रैप करना शुरू कर दिया. फोन नेटवर्क के आधार पर टीम ने बाेकारा सहित कई जिला में जा कर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. उसके बाद 29 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी का लोकेशन रांची पाया. जिसके आधार पर आरोपी को रांची से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को मंगलवार की देर रात को जमशेदपुर लाया गया. पुलिस सूत्रों की माने तो इन लोगों को जमशेदपुर सहित कई जिलों के व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आ रही है. इस संबंध में गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस गिरोह के बारे में लगातार पूछताछ कर रही है. संभवत जिला के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू गुरुवार को इस मामले का खुलासा करेगी.

Next Article

Exit mobile version