उग्रवादी के नाम पर शहर के व्यापारी से मांगी रंगदारी
जमशेदपुर: उग्रवादी संगठन के नाम पर बिष्टुपुर के एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले गिरोह के एक सदस्य को जमशेदपुर पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया है. हालांकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है. गिरफ्तार होने वाला युवक बोकारो निवासी बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अधिकारी इस घटना से इनकार कर रहे हैं. […]
जमशेदपुर: उग्रवादी संगठन के नाम पर बिष्टुपुर के एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले गिरोह के एक सदस्य को जमशेदपुर पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया है. हालांकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है. गिरफ्तार होने वाला युवक बोकारो निवासी बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अधिकारी इस घटना से इनकार कर रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिष्टुपुर के एक व्यापारी से फोन पर अपने को उग्रवादी संगठन का सदस्य बता कर रंगदारी की मांगी थी. इसकी जानकारी व्यापारी ने बिष्टुपुर पुलिस काे दी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार रंगदारी की मांग करने के बाद बिष्टुपुर थाना में व्यापारी के बयान पर केस दर्ज किया गया है.
इसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने टीम गठन कर अारोपी के फोन को ट्रैप करना शुरू कर दिया. फोन नेटवर्क के आधार पर टीम ने बाेकारो सहित कई जिला में जा कर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. 29 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी का लोकेशन रांची पाया. इसके आधार पर आरोपी को रांची से गिरफ्तार किया. आरोपी को मंगलवार रात जमशेदपुर लाया गया. पुलिस सूत्रों की माने, तो इन लोगों को जमशेदपुर सहित कई जिलों के व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आ रहा है. संभवत: एसएसपी अनूप टी मैथ्यू गुरुवार को इस मामले का खुलासा करेंगे.