समाजवाद से ही जन समस्याओं का समाधान संभव : शशि कुमार
समाजवाद से ही जन समस्याओं का समाधान संभव : शशि कुमारछोटागोविंदपुर में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने मनायी 90वीं वर्षगांठवरीय संवाददाता, जमशदेपुरविश्व पूंजीवाद दिन-प्रतिदिन अपने ही बनाये दलदल में धंसता जा रहा है. पूरी दुनिया को युद्ध, आतंकवाद व तबाही की ओर धकेलता जा रहा है. आम जनता की आकांक्षाओं व जरूरतों को पूरा करने में […]
समाजवाद से ही जन समस्याओं का समाधान संभव : शशि कुमारछोटागोविंदपुर में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने मनायी 90वीं वर्षगांठवरीय संवाददाता, जमशदेपुरविश्व पूंजीवाद दिन-प्रतिदिन अपने ही बनाये दलदल में धंसता जा रहा है. पूरी दुनिया को युद्ध, आतंकवाद व तबाही की ओर धकेलता जा रहा है. आम जनता की आकांक्षाओं व जरूरतों को पूरा करने में वह नाकाम है. ऐसे में समाजवाद के रास्ते पर चल कर ही भारत समेत पूरे विश्व की समस्याओं का निदान किया जा सकता है. यह बात भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) के जिला सचिव कॉमरेड शशि कुमार ने कही. वह गुुरुवार को छोटागोविंदपुर में पार्टी के 90वें वर्षगांठ समारोह के उदघाटन के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों से वामपंथ इन दिनों विषम परिस्थितियों से अवश्य गुजर रहा है, लेकिन जम संघर्षों व परेशान लोगों की लामबंदी से इन संकटों पर काबू पा लिया जायेगा. समारोह में पार्टी जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य कॉमरेड आरएस राय, राकेश मिश्र ने भी अपने विचार रखे. कॉमरेड दिनेश प्रसाद सिंह ने अध्यक्षीय भाषण करते हुए वैज्ञानिक समाजवाद की महत्ता को रेखांकित किया. इससे पूर्व झंडोत्तोलन व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर समारोह की शुरुआत की गयी. संचालन कॉमरेड एसएन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन जय शंकर ने किया. समारोह में कॉमरेड शिवाधार विश्वकर्मा, राम जीवन, श्रवण कुमार, एसके राय, ओम प्रकाश सिंह, राजेंद्र, अंबुज कुमार, नरेन कुमार समेत अन्य पार्टी सदस्य व समर्थक उपस्थित थे. पंचायत चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधि सम्मानितसमारोह में इस बार पंचायत चुनाव में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का स्वागत व उन्हें सम्मानित किया गया. इनमें सुनीता साह, बुल्लू रानी सिंह, अशोक कुमार, हजारी लाल, सतबीर सिंह, संतोष कुमार साह, चंपा वार्दा, शिवलाल लोहरा, विजय हांसदा, प्रमीला देवी, लक्ष्मण मुंडा व अन्य शामिल हैं.