15 मजस्ट्रिेट की तैनाती
15 मजिस्ट्रेट की तैनाती फ्लैग ::: सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र के पिकनिक स्थलों में गश्ती बढ़ाने के निर्देशजमशेदपुर. नये साल के दिन शहर में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एसडीओ के आदेश से 15 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. इन मजिस्ट्रेट की तैनाती प्रात: सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी. […]
15 मजिस्ट्रेट की तैनाती फ्लैग ::: सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र के पिकनिक स्थलों में गश्ती बढ़ाने के निर्देशजमशेदपुर. नये साल के दिन शहर में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एसडीओ के आदेश से 15 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. इन मजिस्ट्रेट की तैनाती प्रात: सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी. जुबिली पार्क, डिमना लेक, हुडको डैम, थीम पार्क, दो मुहानी सोनारी, सिदगोड़ा पार्क, नरवा जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर, हाथीखेदा मंदिर पटमटा के साथ-साथ एमजीएम, बिष्टुपुर और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. सभी दंडाधिकारियों को पुलिस के सहयोग से विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के पिकनिक स्थलों पर विशेष निगरानी एवं पूरे क्षेत्र में गश्ती करने का निर्देश दिया गया है.