जुगसलाई : अवैध शराब बेचते एक गिरफ्तार
जुगसलाई : अवैध शराब बेचते एक गिरफ्तारजमशेदपुर. जुगसलाई रेलवे फाटक के समीप गुमटी में अवैध शराब बेचने के आरोप में बुधवार रात छापेमारी कर पुलिस ने यमुना यादव को गिरफ्तार किया. इस दौरान गुमटी से दो सौ एमएल का 250 पाउच, चार लीटर देसी शराब जब्त किया गया. बीते दिनों हुई क्राइम मीटिंग में एसएसपी […]
जुगसलाई : अवैध शराब बेचते एक गिरफ्तारजमशेदपुर. जुगसलाई रेलवे फाटक के समीप गुमटी में अवैध शराब बेचने के आरोप में बुधवार रात छापेमारी कर पुलिस ने यमुना यादव को गिरफ्तार किया. इस दौरान गुमटी से दो सौ एमएल का 250 पाउच, चार लीटर देसी शराब जब्त किया गया. बीते दिनों हुई क्राइम मीटिंग में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने अवैध शराब बिक्री रोकने की सख्त हिदायत दी थी. इसके बावजूद जुगसलाई में अवैध शराब का धंधा चल रहा है. इस संबंध में जुगसलाई थाना में एएसआइ अवधेश प्रसाद के बयान पर यमुना यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यमुना को जेल भेज दिया है.