जमशेदपुर : बाहर से आने वाले सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन, डिटेल इंट्री समेत प्रक्रिया पूरी कर होम कोरेंटिन, पेड कोरेंटिन और कोरेंटिन सेंटर में भेजने की व्यवस्था लोयोला स्कूल में चल रही है. 13 मई से लोयोला स्कूल में व्यवस्था शुरू की गयी और 12 जून तक की रिपोर्ट के अनुसार लोयोला स्कूल ऑडिटोरियम में 6869 लोगों का डाटा कलेक्शन किया गया.
शुरू में देश के दूसरे हिस्सों से झारखंड के विभिन्न स्टेशनों में आ रहे लोगों को बस से लोयोला स्कूल में लाकर सैंपल कलेक्शन, एप डाउनलोड व रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया, लेकिन उसके बाद जिले के विभिन्न चेकनाकाें से बाहर से आने वालों को भी लोयोला स्कूल में भेजने की व्यवस्था शुरू की गयी और वहां डाटा कलेक्शन, काउंसिलिंग समेत अन्य प्रक्रिया पूरी कर होम कोरेंटिन, कोरेंटिन सेंटर और पेड कोरेंटिन में भेजने की कार्रवाई की गयी और उस डाटा के आधार पर सैंपल कलेक्शन किया गया.
एक दिन में सबसे ज्यादा 27 मई को 584 लोग और 29 मई को 422 लोग लोयोला स्कूल पहुंचे. एडीएम (विधि व्यवस्था) एनके लाल के नेतृत्व में सर्विलांस टीम से लेकर मेडिकल टीम समेत सभी लोग रोजाना डाटा कलेक्शन किये.
अब जिला प्रशासन द्वारा अगले सप्ताह से लोयोला स्कूल में डाटा कलेक्शन-रजिस्ट्रेशन करने के स्थान पर अलग-अलग चेकनाका में यह व्यवस्था लागू करने की तैयारी की जा रही है.