बष्टिुपुर : रंगदारी नहीं देने दंपती से मारपीट
बिष्टुपुर : रंगदारी नहीं देने दंपती से मारपीटजमशेदपुर. बिष्टुपुर एल रोड में रंगदारी नहीं देने पर मॉर्निंग वॉकर मारुति नंदन पांडेय से मारपीट की गयी. बीच बचाव करने आयी उनकी पत्नी की पिटाई की गयी. बिष्टुपुर थाना में मारुति नंदन के बयान पर पड़ोसी विवेक शर्मा और विवेक की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया […]
बिष्टुपुर : रंगदारी नहीं देने दंपती से मारपीटजमशेदपुर. बिष्टुपुर एल रोड में रंगदारी नहीं देने पर मॉर्निंग वॉकर मारुति नंदन पांडेय से मारपीट की गयी. बीच बचाव करने आयी उनकी पत्नी की पिटाई की गयी. बिष्टुपुर थाना में मारुति नंदन के बयान पर पड़ोसी विवेक शर्मा और विवेक की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 29 दिसंबर की सुबह उनके घर के पास की है. ——-मारपीट मामले में महिला गयी जेलजमशेदपुर. सुंदरनगर पुलिस ने मारपीट मामले में माइनो सोरेन को हेमागोड़ा से गिरफ्तार कर जेल भेजा है. महिला के खिलाफ सुंदरनगर थाना में 28 जून को मामला दर्ज कराया गया था.