संसार में प्रेम के बिना कुछ भी नहीं
संसार में प्रेम के बिना कुछ भी नहीं(फोटो : मनमोहन.) फ्लैग::: वसुंधरा इस्टेट में श्रीमद्भागवत कथा, बृजनंदनजी ने कहालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमानगो के एनएच-33 स्थित वसुंधरा इस्टेट में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा को आगे बढ़ाते हुए कथावाचक बृजनंदनजी महाराज ने गुरुवार को उद्धव गोपी संवाद का प्रसंग सुनाया. इसे समर्पण व ज्ञान के बीच का द्वंद्व […]
संसार में प्रेम के बिना कुछ भी नहीं(फोटो : मनमोहन.) फ्लैग::: वसुंधरा इस्टेट में श्रीमद्भागवत कथा, बृजनंदनजी ने कहालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमानगो के एनएच-33 स्थित वसुंधरा इस्टेट में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा को आगे बढ़ाते हुए कथावाचक बृजनंदनजी महाराज ने गुरुवार को उद्धव गोपी संवाद का प्रसंग सुनाया. इसे समर्पण व ज्ञान के बीच का द्वंद्व बताते हुए उन्होंने कहा कि ज्ञानी-भक्त सांसारिक सुख-दुःख की माया से परे होते है. इनको माया से रची कृति कभी आकर्षित नहीं कर पाती है और न ही मोह अपने बाहुपाश में ले पाता है. उन्होंने कहा कि 64 विद्याओं को सीखने वाले श्रीकृष्ण ब्रज से दूर होकर गोपियों को नहीं भूल पाये. यह इस बात का प्रमाण है की परमात्मा ने अपने अवतार काल में जिनका कल्याण नहीं किया, उनके लिए वह चिंतित है, न कि मोहवश. भगवान ने क्षीर-सागर में ही अपने धाम को बसाया. संसार में केवल प्रेम ही रहता है और बिना प्रेम के कुछ भी नहीं. बृजनंदनजी महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण के मथुरा गमन और रुक्मिणी मंगल प्रसंग भी सुनाया. इस अवसर पर उमाशंकर शर्मा, किरण शर्मा, रमाशंकर शर्मा, गिरजा शंकर शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, शिव शर्मा, पिंकू शर्मा, मनीष शर्मा, आनंद शर्मा आदि मौजूद रहे.