सोसायटियों में भी रहा मस्ती का माहौल

सोसायटियों में भी रहा मस्ती का माहौल सिटी की सोसायटियों में भी मस्ती का माहौल रहा. पहले से चल रहे आयोजनों की तैयारी को गुरुवार को शाम तक अंतिम रूप दिया गया. बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. शाम होते ही नये कपड़े पहन कर वे अपने सोसायटी में आयोजन पंडाल अथवा कम्यूनिटी सेंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 9:52 PM

सोसायटियों में भी रहा मस्ती का माहौल सिटी की सोसायटियों में भी मस्ती का माहौल रहा. पहले से चल रहे आयोजनों की तैयारी को गुरुवार को शाम तक अंतिम रूप दिया गया. बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. शाम होते ही नये कपड़े पहन कर वे अपने सोसायटी में आयोजन पंडाल अथवा कम्यूनिटी सेंटर में भागते फिर रहे थे. कुछ बच्चों को स्टेज पर प्रस्तुतियां देनी थीं, इसलिए वे अपने पार्ट का रिहर्सल करने में व्यस्त रहे. कुछ सोसायटियों में बाहर से भी कलाकारों को बुलाया गया था. ज्यादातर सोसायटी में रात 12 बजे केक काटने के साथ नये साल का स्वागत किया गया. कुछ जगहों पर डीनर पार्टी भी हुई. सिटी की सोसयाटियों में नये साल पर आयोजित हुए कार्यक्रमों पर पेश है लाइफ @ जमशेदपुर की यह रिपोर्ट…