टाटा स्टील : ऑफिसरों के वेतन में बेतहाशा बढ़ोतरी
टाटा स्टील : ऑफिसरों के वेतन में बेतहाशा बढ़ोतरी- पहली बार अधिकारियों का वेतन, उम्र, अनुभव सार्वजनिक किया गया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील के अधिकारियों के वेतन में बेतहाशा वृद्धि की गयी है. वहीं पहली बार कंपनी के सभी अधिकारियों का वेतनमान सार्वजनिक किया गया है. ज्ञात हो कि वार्षिक आमसभा में टाटा स्टील के […]
टाटा स्टील : ऑफिसरों के वेतन में बेतहाशा बढ़ोतरी- पहली बार अधिकारियों का वेतन, उम्र, अनुभव सार्वजनिक किया गया वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील के अधिकारियों के वेतन में बेतहाशा वृद्धि की गयी है. वहीं पहली बार कंपनी के सभी अधिकारियों का वेतनमान सार्वजनिक किया गया है. ज्ञात हो कि वार्षिक आमसभा में टाटा स्टील के अधिकारियों के वेतनमान सार्वजनिक करने का सवाल उठाया गया था. कंपनी की ओर से जारी सूची के अनुसार अधिकारियों का वेतन साल भर करोड़ों रुपये हैं. वहीं कंपनी ने सभी अधिकारियों की उम्र, ज्वाइनिंग तिथि, उनका अनुभव को सार्वजनिक किया गया है. सभी वाइस प्रेसिडेंट करोड़पति, चीफ का वेतन लाखों में टाटा स्टील के सभी वाइस प्रेसिडेंट का सालाना वेतन करोड़ों रुपये में है. इनमें सर्वाधिक वेतन लेने वालों में वीपी रैंक के ऑफिसर हैं. इसके अलावा चीफ स्तर के अधिकारियों का वेतन लाखों में है. इनका वेतनमान पहले से और बेहतर हुआ है.