जाहेरथान कमेटी ने जश्न न मनाने की अपील की, डीएस 2
जाहेरथान कमेटी ने जश्न न मनाने की अपील की, डीएस 2जमशेदपुर. कदमा आदिवासी संताल जाहेरथान कमेटी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर निर्णय लिया कि 1 जनवरी को खरसावां गोलीकांड के मद्देनजर शोक दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों से अपील की गयी कि वे किसी भी तरह के समारोह […]
जाहेरथान कमेटी ने जश्न न मनाने की अपील की, डीएस 2जमशेदपुर. कदमा आदिवासी संताल जाहेरथान कमेटी ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर निर्णय लिया कि 1 जनवरी को खरसावां गोलीकांड के मद्देनजर शोक दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान आदिवासी समाज के लोगों से अपील की गयी कि वे किसी भी तरह के समारोह में शामिल न हों. मौके पर जाेग माझी उमा हांसदा, भुआ हांसदा, धानू मुर्मू, सुरेंद्र टुडू, विक्रम बास्के, शाकिला टुडू, पंच हांसदा, विकास हेंब्रम, सीताराम हांसदा, मदन बेसरा, भीम मुर्मू, गौरीशंकर आदि उपस्थित थे.