राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए केयू की टीम असम रवाना (फोटो : 31 केयू-1 व 2)
राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए केयू की टीम असम रवाना (फोटो : 31 केयू-1 व 2)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअसम के तेजपुर विश्वविद्यालय में आगामी 3 जनवरी से आरंभ हो रहे अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम गुरुवार की शाम टाटानगर स्टेशन से कर्मभूमि एक्सप्रेस से रवाना हुई. टीम में शामिल […]
राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए केयू की टीम असम रवाना (फोटो : 31 केयू-1 व 2)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरअसम के तेजपुर विश्वविद्यालय में आगामी 3 जनवरी से आरंभ हो रहे अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम गुरुवार की शाम टाटानगर स्टेशन से कर्मभूमि एक्सप्रेस से रवाना हुई. टीम में शामिल कंटीजेंट इंचार्ज डॉ आरके चौधरी ने बताया कि टीम शुक्रवार की शाम कामाख्या व दो जनवरी को तेजपुर विश्वविद्यालय पहुंचेगी. महोत्सव में विश्वविद्यालय की टीम में शामिल प्रतिभागी लोक नृत्य (छऊ), लाइट वोकल सोलो (इंडियन), ऑन द स्पॉट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग, पोस्टर मेकिंग, कार्टूनिंग एवं इंस्टालेशन प्रतियोगिता में भाग लेगी. टीम में को-ऑपरेटिव कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, पटमदा डिग्री कॉलेज व टाटा कॉलेज से चयनित 14 छात्र, 7 एकंपनिस्ट व टीम मैनेजर के रूप में डॉ चौधरी शामिल हैं. महोत्सव 7 जनवरी तक चलेगा. रवाना होने से पूर्व रेलवे स्टेशन पर पटमदा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके सेन ने टीम में शामिल छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी सफलता की कामना की. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह, प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती व डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन ने दूरभाष पर टीम को शुभकामनाएं दी.