नये वर्ष में जेएचआरसी खोलेगा रोटी बैंक
नये वर्ष में जेएचआरसी खोलेगा रोटी बैंक-हर घर से रोटी-सब्जी लेकर जरुरतमंदों में होगा वितरणजमशेदपुर. झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस की कार्यकारिणी गुरुवार को हुई बैठक हुई. जिसमें नये वर्ष की शुभकामना देते हुए संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा ने कहा कि 2016 में मानवाधिकारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘रोटी बैंक’ की स्थापना की जायेगी. […]
नये वर्ष में जेएचआरसी खोलेगा रोटी बैंक-हर घर से रोटी-सब्जी लेकर जरुरतमंदों में होगा वितरणजमशेदपुर. झारखंड ह्यूमन राइट्स कांफ्रेंस की कार्यकारिणी गुरुवार को हुई बैठक हुई. जिसमें नये वर्ष की शुभकामना देते हुए संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा ने कहा कि 2016 में मानवाधिकारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘रोटी बैंक’ की स्थापना की जायेगी. जिसका संचालन हावड़ा ब्रिज स्थित कार्यालय में किया जायेगा. इसके तहत हर परिवार से प्रतिदिन रोटी एवं सब्जी ली जायेगी. जिसका दान भूखे लोगों के बीच किया जायेगा. दान देने के इच्छुक लोग इससे जुड़ सकते हैं. वे अपना दान कार्यालय में आकर कर सकते हैं. बैठक में आरसी प्रधान, सलावत महतो, जे महंती, श्याम लाल, आरके दास आदि उपस्थित रहे.