टीएमएच के डॉ प्रधान झारखंड के सर्जनों का अध्यक्ष बने (डॉ प्रधान 1)
टीएमएच के डॉ प्रधान झारखंड के सर्जनों का अध्यक्ष बने (डॉ प्रधान 1)जमशेदपुर. टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के सीनियर सर्जन डॉ एस प्रधान को एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के झारखंड चैप्टर का अध्यक्ष (चेयरमैन) बनाया गया है. धनबाद में हुए चुनाव में डॉ एस प्रधान ने बोकारो के चिकित्सक डॉ एनके चौधरी को हराया. […]
टीएमएच के डॉ प्रधान झारखंड के सर्जनों का अध्यक्ष बने (डॉ प्रधान 1)जमशेदपुर. टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के सीनियर सर्जन डॉ एस प्रधान को एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के झारखंड चैप्टर का अध्यक्ष (चेयरमैन) बनाया गया है. धनबाद में हुए चुनाव में डॉ एस प्रधान ने बोकारो के चिकित्सक डॉ एनके चौधरी को हराया. डॉ प्रधान ने झारखंड के सर्जनों के बीच ज्ञानवर्धन जानकारी देने, उनकी सुरक्षा और संवर्धन पर काम करने और सर्जनों की परेशानियां दूर करने की बात कही. डॉ एस प्रधान कई जटिल सर्जरी कर चुके हैं. सर्जन की समस्या दूर होगी : डॉ प्रधानसभी सर्जन को एकजुट किया जायेगा. उनकी समस्याएं दूर की जायेगी. इसके लिए सबको साथ लेकर चलने की कोशिश होगी. -डॉ एस प्रधान, चिकित्सक, टीएमएच