टोलब्रिज के पास गैस टैंकर पलटा
टोलब्रिज के पास गैस टैंकर पलटा जमशेदपुर. कदमा टोलब्रिज के पास गुरुवार की सुबह साढ़े चार बजे को गैस टैंकर पलट गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया. टैंकर मेरीन ड्राइव से टोलब्रिज होते हुए आदित्यपुर की तरफ जा रहा था. इस संबंध में कदमा थाना में सनहा दर्ज किया गया […]
टोलब्रिज के पास गैस टैंकर पलटा जमशेदपुर. कदमा टोलब्रिज के पास गुरुवार की सुबह साढ़े चार बजे को गैस टैंकर पलट गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया. टैंकर मेरीन ड्राइव से टोलब्रिज होते हुए आदित्यपुर की तरफ जा रहा था. इस संबंध में कदमा थाना में सनहा दर्ज किया गया है. टैंकर पलटी होने के तीन घंटे तक लोगों की भीड़ लगी रही. पुलिस ने आने-जाने वाले भारी वाहनों को टैंकर से कुछ दूरी बनाकर आवागमन चालू रखा.