profilePicture

झामुमो ने डीसी व डीएसपी को गिनायीं समस्याएं, फोटो नहीं दिख रही

झामुमाे ने डीसी व डीएसपी काे गिनायीं समस्याएं, फोटो नहीं दिख रही जमशेदपुर. झामुमाे की केंद्रीय कमेटी ने बाबर खान के नेतृत्व में गुरुवार को डीसी व ट्रैफिक डीएसपी से मुलाकात कर ट्रैफिक जाम से हो रही समस्याआें से अवगत कराया. उपायुक्त से शिकायत की गयी कि नाे इंट्री लागू हाेने के बाद भी भारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 11:46 PM

झामुमाे ने डीसी व डीएसपी काे गिनायीं समस्याएं, फोटो नहीं दिख रही जमशेदपुर. झामुमाे की केंद्रीय कमेटी ने बाबर खान के नेतृत्व में गुरुवार को डीसी व ट्रैफिक डीएसपी से मुलाकात कर ट्रैफिक जाम से हो रही समस्याआें से अवगत कराया. उपायुक्त से शिकायत की गयी कि नाे इंट्री लागू हाेने के बाद भी भारी वाहन मनचाहे ढंग से चल रहे हैं और कोई रोक-टोक करने वाला नहीं. मानगाे पायल सिनेमा के पास मुख्य सड़क पर वाहनों की पार्किंग, बस स्टैंड गाेलचक्कर के पास आये दिन लगने वाला जाम, औपचारिक रूप से ट्रैफिक जांच के नाम पर की जाने वाली अवैध वसूली आदि शहर की विधि व्यवस्था को बिगाड़ रही है, इनपर रोक लगनी चाहिए. ज्ञापन साैंपनेवालाें में पूर्व सांसद सुमन महताे, कालू गाेराई, गुरमीत सिंह गिल, ज्ञान सागर, अजय रजक, माेहम्मद सिकंदर, माेहम्मद शाही, मजरुल हक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version