संकल्प का जोड़ (संपादित)

संकल्प का जोड़ (संपादित)नये वर्ष में बांग्ला भाषा को समृद्ध बनाने में हमें एक जुट होना है. नया वर्ष सम्मेलन के लिए अहम है क्योंकि सम्मेलन के वार्षिक अधिवेशन में राष्ट्रपति शिरकत कर रहे हैं.- जयंतो घोष, केंद्रीय महासचिव, निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन सभी धर्म, जाति से परे लोगों को अपने देश के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 1:24 AM

संकल्प का जोड़ (संपादित)नये वर्ष में बांग्ला भाषा को समृद्ध बनाने में हमें एक जुट होना है. नया वर्ष सम्मेलन के लिए अहम है क्योंकि सम्मेलन के वार्षिक अधिवेशन में राष्ट्रपति शिरकत कर रहे हैं.- जयंतो घोष, केंद्रीय महासचिव, निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन सभी धर्म, जाति से परे लोगों को अपने देश के लिए सोचने के जरूरत है. सभी को एक साथ देश के विकास का संकल्प लेना है. – बांके बिहारी शर्मा, प्रांतीय महामंत्री, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी मंच पुराने वर्ष की भूलों से शिक्षा लेकर हमें दिल से नये वर्ष का स्वागत करना है अौर उन भूलों को नहीं दोहराने का संकल्प लेना है. जो कार्य किन्हीं कारणों से नहीं हो पाये उन्हें पूरा करने का संकल्प लेना है. – आशीष चौधरी, महासचिव, टैगोर सोसाइटी समाज की एकजुटता को बनाये रखना नये वर्ष का संकल्प है. नयी पीढ़ी को समाज की संस्कृति से जोड़ना, समाज के हर एक व्यक्ति का कर्तव्य है अौर सभी इसके लिए प्रयासरत है. – दिनेश पारीख, अध्यक्ष, गुजराती सनातन समाज समाज का विकास ही नये वर्ष का संकल्प है. समाज के आगे ले जाना है. महिलाअों को स्वरोजगार से जोड़ना है. युवाअों को समाज के विकास में योगदान देने के लिए आगे लाना है. – रामनारायण, अध्यक्ष, नेपाली सेवा समिति जरूरतमंदों की सेवा ही नये वर्ष का संकल्प है, लेकिन इस सेवा को पूरा करने के लिए समाज के हर व्यक्ति को साथ जोड़ना है. उन्हें आगे लाना है. – रवि अग्रवाल. केंद्रीय अध्यक्ष. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच आगामी वर्ष में महिलाअों के विकास के लिए कई कार्य किये जायेंगे. ताकि घर से निकल कर महिलाएं समाज के विकास में योगदान दे. -विनीता साह, अध्यक्ष, गुजराती सनातन सहेली\\\\B

Next Article

Exit mobile version