जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बुधवार को विकास की समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने मनरेगा, इंदिरा आवास, सांसद निधि, विधायक निधि, डीसी विपत्र, बिरसा आवास, सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की.
उपायुक्त ने मनरेगा कार्य में अड़चन पैदा करने वालों पर एफआइआर करने व पिछले दो साल में रोजगार सेवकों के कार्य की समीक्षा का आदेश दिया. कहा कि जिन रोजगार सेवकों का प्रदर्शन दस प्रतिशत से कम है उसे हटाने का फैसला चयन समिति की बैठक में करें.
उपायुक्त ने सभी बीडीओ को वार्षिक कार्य वार्षिक कार्य योजना बनाने में गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.बहरागोड़ा प्रखंड का प्रदर्शन खराब रहने पर घाटशिला के एसडीओ को वहां के कार्य पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी अजीत शंकर, डीआरडीए के निदेशक मनोज कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.बैठक में आइटीडीए की बिरसा आवास योजना की समीक्षा की गयी. सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन स्कीम की समीक्षा की गयी. वनाधिकार पट्टा के लिए जिस प्रखंड में वन भूमि है उस क्षेत्र के बीडीओ को लक्ष्य निर्धारित किया गया.