शहर पहुंचे सीएम, नववर्ष की बधाई दी

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार की शाम शहर पहुंचे. सोनारी एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने झारखंडवासियों को नववर्ष की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सवा तीन करोड़ जनता की आकांक्षाओं पर वे जरूर खरा उतरेंगे. इसके लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 8:02 AM
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार की शाम शहर पहुंचे. सोनारी एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने झारखंडवासियों को नववर्ष की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सवा तीन करोड़ जनता की आकांक्षाओं पर वे जरूर खरा उतरेंगे. इसके लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित होकर काम कर रही है. आने वाले समय में इसका बेहतर रिजल्ट सामने आयेगा. मौके पर भाजपा नेता राजेश शुक्ल, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, कुलवंत सिंह बंटी, मंजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
आज खरसावां गोलीकांड के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री रघुवर दास एक जनवरी (आज) को सरायकेला-खरसावां के दौरे पर जायेंगे. वहां खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद जमशेदपुर लौट आयेंगे.