जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमआरएसपी विभाग के इंसेंटिव बोनस (आइबी) का समझौता हो गया. इसको बुधवार को फाइनल कर दिया गया. मैनेजमेंट और यूनियन के अधिकारियों के बीच हुई अहम बैठक के दौरान यूनियन के साथ नये सिरे से बातचीत की गयी, जिसके बाद तय किया गया कि 1.8 मिलियन टन का शत-प्रतिशत उत्पादन लक्ष्य (एओपी) को हासिल करने पर कर्माचरियों को 110 प्वाइंट मिलेगा. इसके अलावा 70 फीसदी के एओपी पर 80 प्वाइंट देने पर सहमति बनी.
सोमवार को इस विभाग के स्लैग प्रोसेसिंग व मेटल रिकवरी प्लांट के आइबी को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, सहायक सचिव आरके सिंह के अलावा कमेटी मेंबर विजय चौधरी, विजय सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
मैनजेमेंट की ओर से इआइसी संदीप कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. यूनियन की ओर से मैनेजमेंट से आग्रह किया कि नये सिरे से प्रस्ताव जो लाया गया है, उस पर बातचीत की जायेगी.
इससे पहले शुक्रवार को भी बैठक हुई थी, जिसमें मैनेजमेंट के प्रस्ताव को यूनियन ने मानने से इनकार कर दिया था. लिहाजा, नये सिरे से प्रस्ताव लाया गया, जिसको मंजूरी दे दी गयी. इस विभाग का आइबी समझौता करीब डेढ़ साल से लंबित था.