75 फीसदी बच्चे पेट दर्द का बनाते हैं बहाना

जमशेदपुर: बच्चों में 75 प्रतिशत पेट दर्द की शिकायत मनोभावना जनित होती है. 25 फीसदी ही सही शिकायत पायी जाती है. बच्चे या तो मानसिक कारणों से या स्कूल, पढ़ाई, काम या किसी अन्य चीजों से बचने के लिए पेट दर्द का बहाना बनाते हैं. बच्चे अक्सर बाजार की वैसी चीजें खा लेते हैं जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2013 9:42 AM

जमशेदपुर: बच्चों में 75 प्रतिशत पेट दर्द की शिकायत मनोभावना जनित होती है. 25 फीसदी ही सही शिकायत पायी जाती है. बच्चे या तो मानसिक कारणों से या स्कूल, पढ़ाई, काम या किसी अन्य चीजों से बचने के लिए पेट दर्द का बहाना बनाते हैं.

बच्चे अक्सर बाजार की वैसी चीजें खा लेते हैं जिससे चलते उनके पेट में दर्द होता है. ऐसा उनके खान-पान पर ठीक से ध्यान नहीं देने के कारण होता है. उक्त बातें डॉ केके चौधरी ने कहीं. वे बुधवार को एमजीएम अस्पताल के मेडिकल विभाग स्थित सभागार में आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे.

सेमिनार भारतीय शिशु रोग एकेडमी (आइएपी) द्वारा आयोजित था. उन्होंने कहा कि 8 से 12 साल की लड़कियों में पेट दर्द की शिकायत अधिक पायी जाती है. इसके बहुत से कारण हो सकते हैं. जैसे बहाना बनाना, किसी बात का डर, माहवारी, मानसिक कारण जो लड़कियों में अधिक पायी जाती है. सेमिनार में डॉ अजय राज, डॉ रवींद्र कुमार, डॉ मोहन कुमार, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, डॉ अंजनी भूषण, डॉ एसएल मुमरू, डॉ अरुण, डॉ एनके सिन्हा सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version