ओपन जेल में शफ्टि होगा नक्सली सहदेव मुंडा
ओपन जेल में शिफ्ट होगा नक्सली सहदेव मुंडा -जिला स्तर पर लटका है मामलाजमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद नक्सली (भाकपा माओवादी) सहदेव मुंडा उर्फ भानु उर्फ पहलवान को हजारीबाग ओपन जेल शिफ्ट किया जायेगा. सहदेव मुंडा ग्राम जामुआ थाना श्यामसुंदर का रहना वाला है. उसे ओपन जेल भेजने के लिए जिला स्तर से मामला […]
ओपन जेल में शिफ्ट होगा नक्सली सहदेव मुंडा -जिला स्तर पर लटका है मामलाजमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद नक्सली (भाकपा माओवादी) सहदेव मुंडा उर्फ भानु उर्फ पहलवान को हजारीबाग ओपन जेल शिफ्ट किया जायेगा. सहदेव मुंडा ग्राम जामुआ थाना श्यामसुंदर का रहना वाला है. उसे ओपन जेल भेजने के लिए जिला स्तर से मामला लटका हुआ है. जिला स्तर पर बैठक में प्रस्ताव पारित कर जेल आइजी और सरकार के पास भेजा जायेगा. वहां से अनुमति मिलने पर उसे हजारीबाग ओपन जेल शिफ्ट किया जायेगा.