हाइ कोर्ट से स्टे के बाद भी दुकान तोड़ने की शिकायत, हैरी 6
हाइ कोर्ट से स्टे के बाद भी दुकान तोड़ने की शिकायत, हैरी 6-बिष्टुपुर के दुकानदारों ने की डीसी से मुलाकात जमशेदपुर. कांग्रेसी नेता एसआरए रिजवी छब्बन के नेतृत्व में बिष्टुपुर के दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिला. दुकानदारों ने उपायुक्त को बताया कि 26 में से 6 दुकानों पर हाइकोर्ट […]
हाइ कोर्ट से स्टे के बाद भी दुकान तोड़ने की शिकायत, हैरी 6-बिष्टुपुर के दुकानदारों ने की डीसी से मुलाकात जमशेदपुर. कांग्रेसी नेता एसआरए रिजवी छब्बन के नेतृत्व में बिष्टुपुर के दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिला. दुकानदारों ने उपायुक्त को बताया कि 26 में से 6 दुकानों पर हाइकोर्ट से स्टे लगा हुआ था, इसके बावजूद उन्हें तोड़ दिया गया. जबकि अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीअो को हाइकोर्ट के स्टे का कागजात दिखाया गया था. दुकानदारों ने उपायुक्त से वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने का आग्रह किया. श्री छब्बन ने पत्रकारों को बताया कि एसडीअो द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान हाइ कोर्ट के आदेश का अवमानना को लेकर हाइ कोर्ट में अवमानना वाद दायर किया जायेगा.