कैरियर टप्सि : सदानंद जोशी :::संपादित

कैरियर टिप्स : सदानंद जोशी :::संपादितएमआर बन भविष्य संवारेंमेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) बढ़िया कैरियर ऑप्शन हो सकता है. इसके लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती. प्रतिभागी को केवल बायो या प्योर साइंस में स्नातक होना जरूरी है. कई इंस्टीट्यूट में एमआर की तैयारी भी करायी जाती है. यह फार्मा सेल्स से संबंधित जॉब होता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 7:39 PM

कैरियर टिप्स : सदानंद जोशी :::संपादितएमआर बन भविष्य संवारेंमेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) बढ़िया कैरियर ऑप्शन हो सकता है. इसके लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती. प्रतिभागी को केवल बायो या प्योर साइंस में स्नातक होना जरूरी है. कई इंस्टीट्यूट में एमआर की तैयारी भी करायी जाती है. यह फार्मा सेल्स से संबंधित जॉब होता है. इसके लिए शरीर के अंगों और उसके काम की जानकारी होना जरूरी है. एमआर डॉक्टर के सामने कंपनी के प्रोडक्ट को प्रेजेंट करता है. एमआर को कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है कि डॉक्टर के सामने प्रोडक्ट को किस तरह से पेश करना है. इसके लिए अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के साथ-साथ बोलना आना भी चाहिए. इसमें एरिया मैनेजर, जोनल मैनेजर, ऑल इंडिया सेल्स मैनेजर तक पदोन्नति हो सकती है. इतना ही नहीं टारगेट पूरा होने पर कंपनी कुछ परसेंटेज भी देती हैं. छात्र प्रोडक्ट मैनेजमेंट की तरफ भी बढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको मार्केट में प्रोडक्ट को बेहतरीन तरीके से पेश करना, उसे हाइलाइट करना आना चाहिए. इसके लिए आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना भी जरूरी है. -सदानंद जोशी विषय के जानकार

Next Article

Exit mobile version