परसुडीह : 25 हजार रुपये ठगने वाला दुमका से गिरफ्तार (फोटो है)
परसुडीह : 25 हजार रुपये ठगने वाला दुमका से गिरफ्तार (फोटो है)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह पुलिस ने 25 हजार रुपये की ठगी करने वाले संतोष कुमार सिन्हा को दुमका से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे देर शाम जेल भेज दिया. उसने पूछताछ में बताया है कि वह हरहर महादेव फिल्म में डांसर के रूप में […]
परसुडीह : 25 हजार रुपये ठगने वाला दुमका से गिरफ्तार (फोटो है)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह पुलिस ने 25 हजार रुपये की ठगी करने वाले संतोष कुमार सिन्हा को दुमका से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे देर शाम जेल भेज दिया. उसने पूछताछ में बताया है कि वह हरहर महादेव फिल्म में डांसर के रूप में काम करता है. पिछले दिनों दो घंटे के लिए शहर आया था. वह घटना के बारे में कुछ नहीं जानता है. पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व उसके मोबाइल पर कॉल किया था. वह रुपये लौटाने के लिए 25 हजार रुपये का इंतजाम कर रहा था. इस बीच पुलिस पहुंच गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि परसुडीह स्टेट बैंक में एक माह पूर्व एक महिला रुपये जमा कराने गयी थी. महिला ने संतोष कुमार सिन्हा के माध्यम से रुपये जमा करने का आवेदन फॉर्म भराया था. संतोष ने महिला के खाते में रुपये जमा करने के बजाय अपने खाते में रुपये जमा करा लिया था. उक्त राशि को को दुमका में एटीएम के जरिये निकाल भी लिया गया था. पुलिस कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बाद संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लायी.