जीरो फेलियोर संकल्प पूरा करें : अभिमन्यू सेठ, ऋषि 10, 11

जीरो फेलियोर संकल्प पूरा करें : अभिमन्यू सेठ, ऋषि 10, 11फ्लैग ::: टाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में नये साल पर केक कटिंगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनववर्ष में जीओ फेलियोर का संकल्प पूरा करें और साल के पहले दिन संकल्प लेकर रूटीन में अनुशासित ढंग से ड्यूटी करने का प्रण करें. उक्त बातें शुक्रवार को नववर्ष पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 10:02 PM

जीरो फेलियोर संकल्प पूरा करें : अभिमन्यू सेठ, ऋषि 10, 11फ्लैग ::: टाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड में नये साल पर केक कटिंगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनववर्ष में जीओ फेलियोर का संकल्प पूरा करें और साल के पहले दिन संकल्प लेकर रूटीन में अनुशासित ढंग से ड्यूटी करने का प्रण करें. उक्त बातें शुक्रवार को नववर्ष पर लोकाे शेड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीनियर डीइइ अभिमन्यू सेठ ने कहीं. मौके पर सीनियर डीइइ के अलावा ट्रेनिंग स्कूल के प्राचार्य अमल कुमार पुष्टि, डीइइ अजय कुमार, एइइ कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे. इससे पूर्व सीनियर डीइइ ने नये वर्ष पर केक काटा. अौर सभी रेलकर्मियों को मिठाई खिलायी. 4 जनवरी को फेयरवेल पार्टीटाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर डीइइ अभिमन्यू सेठ काे 4 जनवरी को फेयरवेल पार्टी दी जायेगी. मालूम हो कि सीनियर डीइइ का तबादला मुंबई हो गया है.

Next Article

Exit mobile version