बस्ती के बच्चों के साथ मनाया पिकनिक
बस्ती के बच्चों के साथ मनाया पिकनिक नोट – फोटो लाइफ फोल्डर के बाहर CHILDREN के नाम से है. जमशेदपुर. शहर के कदमा इलाके के रहने वाले सुशांत सिंह ने अलग तरीके से साल के पहले दिन को मनाया. इसके लिए वे अपने अपार्टमेंट के आसपास रहने वाले करीब 55 बच्चों को साथ लेकर पिकनिक […]
बस्ती के बच्चों के साथ मनाया पिकनिक नोट – फोटो लाइफ फोल्डर के बाहर CHILDREN के नाम से है. जमशेदपुर. शहर के कदमा इलाके के रहने वाले सुशांत सिंह ने अलग तरीके से साल के पहले दिन को मनाया. इसके लिए वे अपने अपार्टमेंट के आसपास रहने वाले करीब 55 बच्चों को साथ लेकर पिकनिक मनाने गये. डीजे व तमाम व्यवस्था के साथ नरवा डैम में पिकनिक मनाया. इस पिकनिक को प्लान करने में सुशांत के साथ अपराजिता सिंह, अशोक कुमार व प्रभा राव सिंह की मुख्य भूमिका रही.