संप्रेक्षण व बाल गृह में केक कटिंग
संप्रेक्षण व बाल गृह में केक कटिंग जमशेदपुर . करनडीह स्थित संप्रेक्षण गृह और बाल गृह के बच्चों ने केक काट कर नये साल का जश्न मनाया. स्पर्श, समृद्धि एवं अन्मेषा एनजीओ के सहयोग से बच्चों के बीच केक कटिंग आयोजित किया गया और मिठाई वितरित की गयी. अल्पना भट्टाचार्य ने बच्चों के बीच टोपियां […]
संप्रेक्षण व बाल गृह में केक कटिंग जमशेदपुर . करनडीह स्थित संप्रेक्षण गृह और बाल गृह के बच्चों ने केक काट कर नये साल का जश्न मनाया. स्पर्श, समृद्धि एवं अन्मेषा एनजीओ के सहयोग से बच्चों के बीच केक कटिंग आयोजित किया गया और मिठाई वितरित की गयी. अल्पना भट्टाचार्य ने बच्चों के बीच टोपियां बांटी. मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चंचल कुमारी, अमरेश, अनिल सहित संप्रेक्षण गृह और बाल गृह के कर्मचारी मौजूद थे.