टाटा मोटर्स की बक्रिी चार प्रतिशत घटी
टाटा मोटर्स की बिक्री चार प्रतिशत घटीनयी दिल्ली. टाटा मोटर्स ने दिसंबर में अपनी बिक्री में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. इस दौरान, कंपनी ने 39,973 वाहनों की बिक्री की, जबकि दिसंबर, 2014 में उसने 41,734 वाहन बेचे थे. टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक एवं सवारी वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री छह प्रतिशत […]
टाटा मोटर्स की बिक्री चार प्रतिशत घटीनयी दिल्ली. टाटा मोटर्स ने दिसंबर में अपनी बिक्री में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. इस दौरान, कंपनी ने 39,973 वाहनों की बिक्री की, जबकि दिसंबर, 2014 में उसने 41,734 वाहन बेचे थे. टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक एवं सवारी वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री छह प्रतिशत घटकर 35,416 इकाइयों की रही, जो दिसंबर, 2014 में 37,776 इकाइयों की थी. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी के सवारी वाहनों की बिक्री 33 प्रतिशत घटकर 8,069 इकाइयों की रही, जबकि दिसंबर, 2014 में कंपनी के सवारी वाहनों की बिक्री 12,040 इकाइयों की रही थी. आलोच्य माह में यात्री कारों की बिक्री 31 प्रतिशत घटकर 6,900 इकाइयों की रही, जो दिसंबर, 2014 में 9,956 इकाइयों की थी.