3 व 4 को ट्रॉयल रूप में टाटा में रुकेगी दुरंतो

जमशेदपुर. रेलवे बोर्ड के आदेश से दुरंतो एक्सप्रेस (मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस अौर पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस) का 3 अौर 4 जनवरी 2016 से टाटानगर स्टेशन में स्टॉपेज (बोर्डिंग) शुरू हो जायेगा. हालांकि 3 अौर 4 जनवरी को ट्रॉयल के रूप में यह स्टॉपेज पांच मिनट का होगा. विधिवत रूप से हावड़ा मुंबई-दुरंतो एक्सप्रेस का स्टॉपेज 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 8:16 AM
जमशेदपुर. रेलवे बोर्ड के आदेश से दुरंतो एक्सप्रेस (मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस अौर पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस) का 3 अौर 4 जनवरी 2016 से टाटानगर स्टेशन में स्टॉपेज (बोर्डिंग) शुरू हो जायेगा. हालांकि 3 अौर 4 जनवरी को ट्रॉयल के रूप में यह स्टॉपेज पांच मिनट का होगा. विधिवत रूप से हावड़ा मुंबई-दुरंतो एक्सप्रेस का स्टॉपेज 11 जनवरी से अौर हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस का स्टॉपेज 14 जनवरी से शुरू होगा.

इकसे बाद स्टॉपेज 10 मिनट का होगा. हालांकि इस ट्रेन से यात्रा के लिए यात्रियों को एडवांस बुकिंग करानी होगी. जमशेदपुर सांसद ने वादा पूरा किया: दुरंतो एक्सप्रेस के टाटानगर स्टेशन में टेक्निकल स्टॉपेज के लिए जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने लोकसभा, केंद्रीय रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मीटिंग कर नीतिगत फैसला किया. इससे टाटा होकर दो दुरंतो एक्सप्रेस समेत देशभर के सभी दुरंतो एक्सप्रेस के स्टॉपेज देने की रेलवे प्रशासन ने घोषणा की. घोषणा अब मूर्त रूप लिया.

कब व कौन सी दुरंतो टाटा में स्टॉपेज होगा: 2 जनवरी 2016 से पुणे से चलने वाली पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12221) टाटानगर स्टेशन में 3 जनवरी को अपराह्न 3.55 बजे पहुंचेगी. फिर 3.40 बजे हावड़ा के लिए रवाना हो जायेगी. वहीं 3 जनवरी को मुंबई से चलने वाली मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12261) 4 जनवरी को अपराह्न 3.55 बजे टाटानगर पहुंचेगी. और यहां से 3.40 बजे हावड़ा रवाना हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version